Rakhi Sawant's Mother Passed Away: माँ के निधन के बाद फूट फूटकर रोईं राखी रावंत, फैंस और सेलेब्स की आँखें हई नम

बीती शनिवार की रात को राखी सावंत (Rakhi Sawant) की मां जया सावंत (Jaya Sawant) का निधन हो गया है. राखी सावंत की मां का कैंसर (Cancer) और ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) का इलाज चल रहा था, जिस चलते उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर की पुष्टि करते हुए राखी ने आपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी मां आखिरी सांस लेते हुए दिख रही थीं.
View this post on Instagram
वहीं अब पैपराजी (Paparazzi) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी सावंत अपनी मां को अस्पताल (Hospital) से ले जाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान वह फूट फूटकर रोती हुई भी दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस की यह वीडियो देखकर फैंस (Fans) ही नहीं सेलेब्स (Celebs) की भी आखें नम हो गयी है. वहीं कमेंट बॉक्स (Comment Box) में टूटे दिल का इमोजी शेयर करते हुए सभी ने राखी के लिए दुख जताया.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि, हाल ही में राखी सावंत ने अपनी मां के कैंसर से जूझने की बात फैंस के साथ साझा (Share) की थीं. हालांकि वह काम के चलते मां से दूर थीं. इतना ही नहीं राखी ने अपनी मां की आखिरी वीडियो में फैंस को बताया था कि, मां की तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते वह बिग बॉस मराठी सीजन 4 (Big Boss Marathi Season 4) से बाहर आ गई थीं. लेकिन एक्ट्रेस की यह वीडियो देखकर सभी शोक में डूब गए हैं.